Spread the love

ज्वाली,हिमशिखा न्यूज़ 

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढसोली के कन्याट में शमशान घाट में उचित व्यवस्था न होने पर लोगों में भारी रोष। लोगों का कहना है कि शमशानघाट को जाने वाले रास्ते की हालत बहुत खराब है। जब इस संदर्भ में ढसोली गांव से तेजतर्रार युवा एवं समाजसेवी रशपाल सिंह को जानकारी मिली, तो उन्होंने ढसोली युवा मंडल के सदस्यों एवं गांव वासियों सहित मौके पर जाकर स्थिति को देखा और लोगों ने उन्हें इस परेशानी से अवगत करवाया।लोगों का कहना है कि कई वर्ष बीत जाने के बाद भी इस शमशानघाट की हालत पर किसी को तरस नहीं आया। लोगों का कहना है कि कई लोग खराब रास्ता होने के कारण और उचित व्यवस्थाओं के न होने के कारण लोगों की अंतिम यात्राओं में शामिल नहीं होते रशपाल सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना और बताया कि ऐसे पुनीत कामों के लिए सरकार हर संभव सहायता प्रदान करती है, लेकिन न जाने प्रशासन के ध्यान में ऐसे मामले क्याें नहीं आए।रशपाल सिंह बताया कि इस शमशानघाट में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है, न ही वहां पर बैठने के लिए बेंच न कोई शैड न कोई पानी की उचित व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि अगर गांव में किसी की मृत्यु हो जाती है, तो कभी पानी का टैंक मंगवाना पड़ता है। बारिश हो तो संस्कार करने में परेशानी होती है। रशपाल ने बताया कि हम इंसानों का आखिरी रास्ता एवं आखिरी घर यही है, लेकिन हमारा घर और रास्ता कितने साल बीत जाने के बावजूद भी आधा अधूरा है।उन्होंने कहा कि इस रास्ते से कई लोगों का आना जाना होता है। कई लोगों की जमीन लगती है, पर उन्हें अनदेखा किया जाता है। गांव के लोगों ने सरकार एवं प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाए। समाजसेवी रशपाल सिंह के साथ इस मौके पर राजिंदर सिंह, कुशल, कलभूषण, प्रीतम, अंशु, लकी, सौरभ, विधि चंद, अनिल कुमार, मनीष, हरजित, मनी, तेजो, विधो, राधा, सीमा व ऊषा आदि उपस्थित रहे।

Like this:

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *