शिमला,हिमशिखा न्यूज़।17/10/2022
महज 50 फीसदी युवाओं में एचएएस बनने की चाहत, प्रदेश के 131 केंद्रों में चला परीक्षा का दौर
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के अंतर्गत एचएएस सहित विभिन्न विभागों में पदों को भरने के लिए परीक्षा हुई। सुबह और शाम दो सत्रों में कड़ी बंदिशों के बीच यह परीक्षा हुई। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा के लिए प्रदेश में 131 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। सुबह वाले सत्र में 30 हजार 151 के करीब और शाम के वक्त लगभग 19 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा के माध्यम से कार्मिक विभाग में प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के सात पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा राजस्व विभाग में तहसीलदार के 14 पद, ग्रामीण विकास विभाग मेें ब्लॉक डिवेल्पमेंट ऑफिसर के पांच पद, वित्त विभाग के अंतर्गत ट्रेजरी, अकाउंट्स व लॉटरीज में ट्रेजरी अधिकारी के तीन पद भरे जाएंगे। शिमला जिला में लोकसेवा आयोग की ओर से एपीजी के लिए खासतौर पर परिवहन की व्यवस्था की गई थी इसमें चार बसें छात्रों की सुविधा के लिए लगाई गई थी।