पठानकोट,हिमशिखा न्यूज़ 22/10/2022
वाराणसी – श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच 26 से चलेगी त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी
रेलवे की ओर से फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे है। जिसके तहत रेलवे की ओर से ट्रेंन 04211 / 04212 वाराणसी – श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा – वाराणसी त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी को शुरू की जा री हैे।
यह रेलगाड़ी संख्या 04211 वाराणसी – श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी 26.10.2022 को वाराणसी से सांय 04:15 बजे चलकर दूसरे दिन सांय 06:30 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा पहुँचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04212 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा – वाराणसी त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 27.10.2022 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा से रात्रि 09:30 बजे चलकर दूसरे दिन रात्रि 11:35 बजे वाराणसी पहुँचेगी। इस ट्रेंन में वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन और प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फेस्टिवल सीजन को देखते हुए रेलवे की ओर से नई ट्रेंन शुरू की है। इस नई ट्रेंन की बुकिंग उनकी ओर से की जा रही है।