Spread the love

बिलासपुर,हिमशिखा न्यूज़ 

कुठेड़ा में आमरण अनशन पर बैठे युवाओं को हुए 72 घंटेविकास खंड घुमारवीं की कुठेड़ा ग्राम पंचायत के विभाजन/पुर्नगठन की मांग के लिए अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर
बैठे आशीष मेहता, गौरव ठाकुर, साहिल मेहता व विनय कुमार को 72 घंटे हो चुके हैं। गौरव तलब है कि शुक्रवार से इन्होंनेमसौर मोड़ पर अनशन शुरू किया हुआ है।आज इस चले हुए आमरण अनशन का समर्थन करने अरविंद कुमार, सुनील मेहता, भीष्म सिंह, सुखदेव सिंह, जयमल, मदन
सिंह, नरोत्तम सिंह, कैप्टन सुभाष शर्मा, संदीप संख्यान, ग्राम पंचायत कुठेड़ा के पूर्व प्रधान सुरम सिंह व अशोक कुमार,परनाल पंचायत की प्रधान कांता देवी आदि भी अनशन स्थल पर आए एवं इस बड़ी पंचायत के विभाजन/पुर्नगठन की मांगको उचित ठहराते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा करने का सरकार से आग्रह किया। कुठेड़ा पंचयात के पूर्व प्रधान सुरम सिंह वअशोक कुमार ने बताया कि विकासात्मक कार्यो में बड़ी पंचायतों में बड़ी समस्या आती है ऐसे में अगर इस पंचायत का
विभाजन किया जाए तो विकासात्मक कार्यों में जहाँ तेजी आएगी वहीं पर इन के लोंगो को बुनियादी सुविधाओं से वंचितनहीं होना पड़ेगा। हैरानी की बात यह है कि उनके कार्यकाल में जब वर्ष 2008 और 2014 में इस पंचायत के पुनर्गठन कोलेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया तो इसका क्या कारण रहा जो इस पंचायत का पुर्नगठन नहीं किया जा सका। इन्होंने जो
आमरण अनशन शुरू किया है तो इनकी सेहत का पूरी तरह से ध्यान रखा जाना चाहिए, इनका समय समय पर ब्लड प्रेशर,शुगर लेवल टेस्ट और टेम्परेचर चेक किया जाना चाहिए ताकि इनके स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव न पड़ सके।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *