Spread the love

हिमशिखा न्यूज़,शिमला

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव ( ऊर्र्जा ) श्री राम सुभग सिंह ने बोर्ड  द्वारा प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति में सुनिश्चितता, गुणवत्ता और उचित विद्युत वोल्टेज की प्रतिबद्धता दोहराई है। इसी दिशा मंे एक ओर सफलता हासिल करने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा है कि  जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बोर्ड द्वारा नवनिर्मित 33 के.वी. संचार लाईन को 400/220/33 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र लाहल से जोड़ा गया है ।  400/220/33 के.वी 2ग315 एमवीए क्षमता के इस लाहल विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कार्य हाल ही में हिमाचल प्रदेश ट्रांसमिशन काॅर्पोरेशन द्वारा लगभग 263 करोड़ रूपये की लागत से पूरा किया गया है। इस उपकेन्द्र के बन जाने से जहां भरमौर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की स्थिति और ज्यादा सुदृढ़ होगी वहीं क्षेत्र की विद्युत परियोजनाओं और भविष्य में आने वाली परियोजानाओं से उत्पादित विद्युत को इस क्षेत्र से बाहर ले जाने में मदद मिलेगी।बोर्ड द्वारा नवनिर्मित 33 के.वी संचार लाईन को 400 के.वी विद्युत उपकेन्द्र लाहल से जोड़े जाने बार,े श्री राम सुभग सिंह जी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पहले भरमौर क्षेत्र को चम्बा मुख्यालय स्थित विद्युत उपकेन्द्र करिंया से 33 के.वी. की लगभग 53 कि.मी. लम्बी विद्युत संचार लाईन के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जाती थी, जिसके अत्यधिक लम्बे होने के कारण कई बार जहां भरमौर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में व्यवधान आता था वहीं विद्युत वोल्टेज भी कम हो जाती थी। अब 33 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र  दिनका (भरमौर) से लगभग 3 कि.मी लम्बी नवनिर्मित इस संचार लाईन को 400 के.वी विद्युत उपकेन्द्र लाहल से जोड़ा गया है। इस 3 कि.मी लम्बी संचार लाईन के निर्माण पर लगभग 78 लाख रूपये की लागत आई है। अब भरमौर क्षेत्र में प्रभावी विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी और क्षेत्र के लगभग 60 हजार लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से निजात भी मिलेगी। दूसरी ओर भरमौर क्षेत्र को 53 कि.मी लम्बी विद्युत संचार लाईन के स्थान पर केवल 3 कि.मी लम्बी विद्युत संचार लाईन के माध्यम से विद्युत आपूर्ति उपलब्धता के कारण विद्युत संचार और वितरण में होने वाली हानियों में भी कमी आएगी। बोर्ड  द्वारा किए गए इस प्रबन्धन से बर्फ के दौरान भरमौर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को बनाए रखने में भी सहायता मिलेगी।
  विद्युत मंडल चम्बा के अतंर्गत हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा विद्युत वितरण को और अधिक सशक्त्त बनाए जाने के अन्य कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि चम्बा विद्युत मण्डल के अतंर्गत अप्रैल 2020 से लेकर अब तक दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत 0.540 कि. मी लम्बी नई 33 के.वी विद्युत संचार लाईन का निर्माण किया गया है। मण्डल के तहत लगभग 110.666 कि.मी. एच.टी. और 86.211 कि.मी. लम्बी  एल.टी संचार लाईनों का निर्माण किया गया है और साथ ही 8.765 कि.मी. एच.टी और 5.900 कि.मी. लम्बी एल.टी लाईनों का संवर्धन भी किया गया है। एल.टी के 776 तथा एच.टी के 115 लकड़ी के खम्बों को स्टील के खम्बों से बदला गया है। चम्बा विद्युत मण्डल के अतंर्गत जनजातीय क्षेत्र भरमौर सहित मुख्य रूप से चम्बा मुख्यालय, कोटी, राख, तीसा क्षेत्र आते हैं। विशेष रूप से भरमौर क्षेत्र में भी पिछले 9 महीनों के दौरान 3 नए विद्युत वितरण उपकेन्द्रों की स्थापना और 4 विद्युत वितरण उपकेन्द्रों का संवर्धन किया गया है। भरमौर विद्युत उपमंडल में इसी समय के दौरान 1.57 कि.मी लम्बी एच.टी लाईन और 0.88 कि.मी लम्बी एल.टी लाईन का निर्माण किया गया है साथ ही 3.35 कि.मी लम्बी एल.टी लाईन का संवर्धन भी किया गया है। 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: