Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

सूबे में आने वाले दिनों में मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश में दो से पांच फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी होगी, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश होगी। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को दिन के समय मौसम साफ बना रहा। दिन के समय धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

हमीरपुर व शिमला के अधिकतम तापमन में पहले के मुकाबले दो डिग्री तक की बढ़ोतरी आई है। धर्मशाला को छोड़कर पूरे प्रदेश के तापमान में शनिवार के मुकाबले बढ़ोतरी आंकी गई।प्रदेश में बीते 24 घटों के दौरान मौसम साफ रहा। इसके बावजूद न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। कल्पा, केलांग, सोलन, मनाली के साथ-साथ भुंतर का पारा भी माइनस डिग्री में पहुंच गया है। सुंदरनगर व मंडी का पारा शून्य डिग्री में दर्ज किया जा रहा है। तापमान में गिरावट आने से प्रदेश भर में रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में दो से पांच फरवरी तक बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: