Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

हिमाचल प्रदेश आम आदमी के प्रवक्ता एस एस जोगटा  ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को देश खास कर हिमाचल प्रदेश की जनता के हितों के विपरित बताया।जिसमें प्रदेश की जनता के हितों की कहीं न कहीं अनदेखी हुई है।उक्त बजट में प्रदेश की घोर उपेक्षा दर्शाई गई है।उन्होंने कहा है भाजपा का डबल इंजन का दावा पूरी तरह से खिकला साबित हो रहा है। जोगटा  ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार हिमाचल के साथ भेदभाव कर रही है।इतना ही नहीं डबल इंजन वाली सरकार द्वारा प्रदेश के विकास की किसी भी योजना का कोई भी प्रारूप हिमाचल के लिये नही रखा गया है,जो की प्रदेश की जनता के साथ सरा सर धोका है।

आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय सरकार पर आरोप लगाया कि जहां तक प्रदेश की पुरानी मांग अर्थात रेल बजट पर भी प्रदेश की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा है।जब की अंग्रेजो के समय की रेलवे लाइन के विस्तारीकरण की भी कोई योजना इसमें दिखाई नहीं दे रही है।जोगटा  ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए और आगे कहा है कि बजट पूरी तरह दिशाहीन है जिसकी न कोई दिशा है न दशा।बजट में देश और प्रदेश हित में कोई ठोस और दीर्गकलिन्न योजनाओं का समावेश तक नहीं है। देश और प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए कोई ठोस नीति नहीं है।जीडीपी की गिरती दशा से बचने के लिए कोई खास उपाय नहीं सुझाए गए?ताकि देश की विकास दर बढ़ सकें।बजट में कॉरपोरेट घरानों को कहीं न कहीं फायदा पहुंचाने का प्रयास किया दिखता है।टैक्स और अन्य चीजों के उपर (cess)का प्रावधान रखा गया है जिससे माध्यम वर्ग बिल्कुल पिस्सा जाएगा।आम आदमी इसका विरोध करती है और इसे तुरंत वापस करने की मांग करती है।
एसएस जोगटऻ ने कहा है कि बजट में किसानों, बागवानों व छोटे उद्योगों के हित में कोई भी योजना नही बनाई है।कर्मचारियों को टैक्स में किसी भी तरह की राहत नहीं दी गई।एनपीएस की जगह ओ०पी० एस० का भी कोई प्रावधान नहीं किया गया।जब की सही मायने में बजट में देश की संपति को बेचने का सीधा सीधा प्रावधान प्रत्यक्ष रूप से दिख रहा है।जिसका जनता और आम पार्टी एक बार पुन विरोध करती है।प्रदेश आम आदमी पार्टी का कहना है कि बजट में जनता को लुभाने का मात्र प्रयास किया गया है।जब की सही मायने में आम आदमी पार्टी ने इस बजट को आशा के विपरित करार दिया।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *