Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 20/12/2022

शिमला नागरिक सभा की टूटू इकाई ने जतोग विद्युत उपमंडल के टूटू, लोअर टूटू, मज्याठ, शिवनगर, विजयनगर, हीरानगर, ढांढा, जतोग, तवी, चक्कर, संदल, पनेश, बनूटी, जुब्बड़हट्टी, तारादेवी, शोघी, संकट मोचन, कच्चीघाटी, खवाराचौकी क्षेत्रों में नियमित बिजली बिल न देने का कड़ा संज्ञान लिया है व व्यवस्था दुरुस्त न होने पर आंदोलन को चेताया है।

नागरिक सभा सह संयोजक विजेंद्र मेहरा, टूटू इकाई अध्यक्ष राहुल चौहान, सचिव हेमराज चौधरी व टेक चंद ने कहा है कि विद्युत विभाग जनता का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहा है। टूटू व इसके इर्द – गिर्द के कई क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को दो से तीन महीने के बाद बिजली बिल दिए जा रहे हैं। इस से उपभोक्ताओं को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। उनकी बिजली यूनिटें बढ़ने से उनको बहुत ज़्यादा बिल आ रहा है। बिजली बोर्ड के नियमों के अनुसार यूनिटों की एक सीमा के बाद बिजली के रेटों में स्वतः ही बढ़ोतरी हो जाती है। दो – तीन महीनों की इकट्ठी बिजली यूनिटों से बिजली बिलों में काफी बढ़ोतरी हो जाती है जिस से जनता पर भारी आर्थिक बोझ पढ़ ता है। इस से जहां एक ओर उपभोक्ताओं को बहुत ज़्यादा बिल चुकाने पड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर सरकार से मिलने वाली 125 फ्री यूनिट बिजली के लाभ से भी उपभोक्ता वंचित हो रहे हैं। उन्होंने हैरानी व्यक्त की है कि नियमित बिजली बिल देने के बजाए बिजली बोर्ड के अधिकारी उपभोक्ताओं पर ही सारा ठीकरा फोड़ रहे हैं व बिजली बोर्ड की नाकामी से आए भारी – भरकम मनमर्जी के बिलों को पंद्रह दिन के भीतर जमा करने का दबाव बना रहे हैं तथा उनकी आर्थिक – मानसिक परेशाननी बढ़ा रहे हैं। ऐसा न करने पर उन पर कड़ी कार्रवाई की धमकी दी जा रही है। उन्होंने बिजली बोर्ड के प्रशासन को चेताया है कि अगर हर महीने बिजली बिल जारी न किये गए तथा दो – तीन महीने बाद दिए जा रहे बिजली बिलों को दुरुस्त न किया तो उपभोक्ता इसके खिलाफ नागरिक सभा के बैनर तले सड़कों पर उतर कर आंदोलन लड़ेंगे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *