दिल्ली,हिमशिखा न्यूज़।06/01/2023
चूहे ने बजा दिया अलार्म , रुक गई सप्तक्रांति एक्सप्रैस
लखनऊ-दिल्ली रेल मार्ग पर एक चूहे ने अलार्म बजाकर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को रोक दिया। ट्रेन के AC कोच के पैनल में एक चूहा पहुंच गया था। लोको पायलट की सूचना पर पहुंची इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने उसे बाहर निकालकर ट्रेन को रवाना किया। दिल्ली के आनंद बिहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस रात करीब ढाई बजे जैसे ही तिलहर रेलवे स्टेशन से आगे निकली तो इंजन से चार कोच पीछे AC कोच का अलार्म बज गया। लोको पायलट राजकुमार ने ट्रेन को बंथरा स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया। कोच में मौजूद इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद AC कोच में लगे पैनल को खोलकर देखा तो उसमे चूहा मरा पड़ा था। चूहे को पैनल से बाहर निकालने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया