शिमला,हिमशिखा न्यूज़। 10/01/2023
पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया।
83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (AIPOC) में भाग लेने के लिए कुलदीप सिंह पठानिया , अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधान सभा हवाई मार्ग द्वारा अपराह्न 1:30 बजे जयपुर पहुंचे। गौरतलब है कि राजस्थान विधान सभा 83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (AIPOC) का आयोजन 11 व 12 जनवरी, 2023 को राजस्थान विधान सभा जयपुर में कर रही है जबकि आज 10 जनवरी, 2023 को विधायी निकायों (Legislative Bodies) के सभी राज्य विधान परिषदों / सभाओं के सचिवों का 59वां सम्मेलन आयोजित किया है जिसमें अधिकतर राज्य विधान परिषदों / सभाओं के सचिवों ने भाग लिया।
कुलदीप सिंह पठानिया हिमाचल प्रदेश विधान सभा के पीठासीन अधिकारी है। इस सम्मेलन में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के चेयरमैन एवं अध्यक्ष लोकसभा ओम बिरला , राज्य सभा के पीठासीन अधिकारी एवं सभापति राज्य सभा जगदीप धनखड, सभी राज्य विधान परिषदों / सभाओं के पीठासीन अधिकारी , राज्य सभा महासचिव प्रमोद चन्द्रा मोडी तथा लोक सभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह भाग लेगें। इस सम्मेलन में विशेषकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे।
इस सम्मेलन में चेयरमैन (AIPOC) द्वारा चार कार्यसूची बिन्दू (Agenda Points) चर्चा हेतु अनुमोदित किये हैं।
पहला बिन्दू “जी 20 में लोकतन्त्र की जननी भारत नेतृत्व” दूसरा, ” संसद एवं विधान मण्डलों को अधिक प्रभावी, उत्तरदायी एवं उत्पादकतायुक्त बनाने की आवश्यकता” तीसरा, डिजिटल संसद के साथ राज्य विधान मंडलों का संयोजीकरण ” तथा चौथा , संविधान की भावना अनुरूप विधायिका और न्यायपालिका के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध बनाए रखने की आवश्यकता“
इन सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य पीठासीन अधिकारी अपने -अपने राज्यों में किस तरह से समय – समय पर चुने हुए प्रतिनिधियों को अधिक सशक्त, कार्यसाधक तथा उन्हें अपने कार्यों , दायित्व के प्रति जागरूक एवं प्रेरित कर सकते हैं।