Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।11/01/2023 

केबिनेट मंत्री बनने पर डाॅ0 तंवर ने दी अनिरूद्ध सिंह को बधाई
  कसुंपटी के पिछड़ापन दूर करने के लिए बनाई जाए विशेष योजना-डाॅ0 तंवर  
शिमला 11 जनवरी । हिमाचल प्रदेश किसान सभा के राज्याध्यक्ष एवं कसुंपटी से सीपीआईएम के पूर्व प्रत्याशी डाॅ0 कुलदीप तंवर ने अनिरूद्ध सिंह को केबिनेट मंत्री बनने पर अपनी शुभकामनाएं दी है। मंगलवार को मिडिया को जारी बयान में डाॅ तंवर ने बताया कि यूं ंतो बीते 20 वर्षों से कसुंपटी से लगातार कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कायम है परंतु यदि विकास का आकलन किया जाए तो कसुंपटी विधानसभा क्षेत्र की बदहाली किसी से छुपी नहीं है । उन्होने कसुंपटी के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए विशेष कार्य योजनाएं बनाने की काबीना मंत्री को  सलाह दी है।
कसुपंटी विस का उल्लेख करते डाॅ0 तंवर ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 22 सीनियर सकैंडरी स्कूल कार्यरत है जिनमें से केवल चार स्कूलों में वाणिज्य और विज्ञान विषय पढ़ाए जाते हैं।  यह कटु सत्य है कि इस विधानसभा से बीते कई वर्षो से कोई भी बच्चा सिविल सेवा,  डाॅक्टर, इंजीनियर अथवा अधिकारी नहीं बन सका है । उन्होने बताया कि  विशेषकर जुन्गा की 12 पंचायतों के 80 प्रतिशत बच्चे 12वीं कक्षा करने के उपरांत घर ही बेकार बैठे हैं । इस निर्वाचन क्षेत्र में एक मात्र डिग्री काॅलेज कोटी में 2012 से प्राथमिक पाठशाला भवन में चल रहा है । दस वर्ष बीत जाने पर भी इस काॅलेज में न ही विज्ञान विषय पढ़ने की सुविधा उपलब्ध है  और न ही आज तक  अपना भवन नहीं बन सका है। क्षेत्र के बच्चों को काॅलेज आने जाने के लिए बसों की सुविधा भी नहीं है ।
स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र करते हुए डाॅ0 तंवर ने बताया कि सीएचसी मशोबरा को छोड़कर किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में 108 नेशनल एंबंलेंस सेवा उपलब्ध नहीं है । अर्थात एक लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र में केवल एक नेशनल एंबुलेंस सेवा उपलब्ध है । जबकि सिविल अस्पताल जुन्गा में यह सुविधा होना बहुत जरूरी है । विधानसभा के 14 स्वास्थ्य संस्थानों में विभिन्न श्रेणियों के 54 से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं । इसके अतिरिक्त  इस निर्वाचन क्षेत्र के अनेक स्कूलों में शिक्षकों के काफी पद रिक्त पड़े हैं जिस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है ।
डाॅ0 तंवर ने बताया कि कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र का विकास खंड कार्यालय मशोबरा है । सीधी बस सेवा न होने के कारण पंचायत प्रतिनिधियों को ब्लाॅक जाने के लिए बहुत परेशानी पेश आती है । इसी प्रकार एसडीएम कार्यालय अपने क्षेत्र में न होकर  शिमला ग्रामीण के साथ जुड़ा है । इसी प्रकार कृषि, बागवानी इत्यादि कार्यालय भी मशोबरा में स्थित है जिससे  जुन्गा क्षेत्र के लोगों को इस विभाग का लाभ बहुत कम मिल रहा है । उन्होने  वर्तमान सरकार से मांग की है कि जुन्गा को इस विधानसभा के केंद्र बिदु के रूप में विकसित किया जाए । नए एसडीएम व ब्लाॅक कार्यालय स्वीकृत करके जुन्गा में खोले जाएं  ताकि लोगों को बेहतर प्रशासनिक एवं विकासात्मक सुविधाएं मिल सके । क्योंकि प्रदेश के अनेक विधानसभा क्षे.त्रों में दो-दो एसडीएम और खंड विकास कार्यालय कार्यरत है । उन्होने कहा कि  केबिनेट मंत्री बनने से कसुंपटी का क्या पिछड़ापन दूर होगा । यह यक्ष प्रश्न भविष्य के गर्भ में हैं।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *