पांवटा साहिब,हिमशिखा न्यूज़ 22/01/2023
पांच बदमाशों ने छीने 45 हजार, पांवटा साहिब में लूटा ग्रामीण, सभी आरोपी किए गिरफ्तार
पांवटा साहिब में पांच बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति से डरा-धमका कर पैसे छीनने के मामला सामने आया है। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रविंद्र पुत्र बिजा राम निवासी गांव टिक्कर तहसील शिलाई ने पांवटा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह गत 18 जनवरी को शिमला से दिहाड़ी मजदूरी करके शिलाई जा रहा था, तो शाम के समय पांवटा बस स्टैंड पहुंचा, तो इसे शिलाई जाने के लिए कोई बस नहीं मिली। इसने दो-तीन महीने में शिमला से दिहाड़ी मजदूरी करके 45 हजार रुपए नकद बचाकर साथ लाए हुए थे। शाम करीब सात बजे वह कमरे का पता करने के लिए देवीनगर गुरुद्वारा के पास पहुंचा, तो वहां चार-पांच लडक़े मिले, जिनसे उसने रात को ठहरने के लिए कमरे के बारे में पूछा, तो वे लोग इसे कमरा दिखाने के लिए अंधेरे में झाडिय़ों की तरफ एक टूटे हुए मकान के पास ले गए, जहां पर उन्होंने डरा-धमका कर इससे सारे पैसे छीन लिए।
वे नशे में लग रहे थे। शिकायत मिलने के तुरंत बांद पांवटा पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिनाख्त पर पांच युवकों को देवीनगर व उसके आसपास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस दौरान शिकायतकर्ता की शिनाख्त पर बलजीत सिंह उर्फ निक्कू पुत्र स्व. कश्मीर सिंह वार्ड नंबर-10, उदय कश्यप पुत्र नरेश कश्यप वार्ड नंबर-10, गुरमीत सिंह उर्फ सन्नी पुत्र श्याम नारायण निवासी वार्ड नंबर दो बद्रीपुर, सौरभ ठाकुर पुत्र विनोद ठाकुर वार्ड नंबर-10, आकाश पुत्र सुभाष निवासी वार्ड नंबर-11 अंबेडकर कालोनी देवीनगर को गिरफ्तार किया है। डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पांचों आरोपियों को न्यायालय ने पांचों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पांचों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी तथा लूटे गए पैसों की रिकवरी करवाई जाएगी।