मुबारिकपुर,हिमशिखा न्यूज़ 24/01/2023
मुबारिकपुर से करीब एक किलोमीटर दूर घवेट बेहड़ मार्ग पर एक लडक़ी का मर्डर कर लाश नाले में फेंक देने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र को सीलबंद कर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है। जानकारी के अनुसार सोमवार साढ़े दस बजे के करीब एक ग्रामीण जब नाले की तरफ गया, तो उसने सिर के बल गिरी लाश को देख कर घटना की सूचना घवेट बेहड़ पंचयात प्रधान व उपप्रधान को दी।पंचयात उपप्रधान शेरे मुख्तियार ने घटना से पुलिस को अवगत करवाया। मौके पर देखे गए दृश्य के अनुसार मृत लडक़ी मुख्य मार्ग से करीब दस मीटर दूर साथ लगते एक नाले में औंधे मुंह गिरी हुई है। उसने लाल टी-शर्ट व काली जींस की पेंट व पैरों में शूज़ पहन रखे हैं। उसकी लाश के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है और गले मे कपड़ा डला हुआ है। जहां पर घटना हुई है, वहीं पर मुख्य मार्ग के साथ एक टिनपोश शेड बना हुआ है। उसके अंदर पैरों के निशान होने के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि घटना से पहले जो भी लोग उसके साथ थे, इस शेड के नीचे बैठे थे।