शिमला ,हिमशिखा न्यूज़ 03/02/2023
हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष जयगोपाल शर्मा ने कहा कि गत दिन तहसील ठियोग के नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार के साथ कुछ अराजक तत्त्वों द्वारा दुर्व्यवहार की प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ कड़े शब्दों में निंदा करता है। आए दिन राजस्व अधिकारियों के साथ इस प्रकार के कितने ही मामले प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर घटित हो चुके हैं। मण्डी, रामपुर तकलेच , ज्वाली कांगड़ा , रक्कड़ ऊना व अम्ब इत्यादि कितनी ही तहसीलों में राजस्व अधिकारियों के ऊपर बहुत बार जानलेवा हमले व दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आ चुकी है। हर बार हमने अपनी सुरक्षा व्यवस्था की बात सरकार से की है। गत दिन ठियोग तहसील के अंतर्गत जो नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार के साथ सैंकड़ों लोगों द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है उसमें अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शीघ्रता से की जाए व अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जाए। प्रदेश कार्य कारिणी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिला शिमला के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और त्वरित कानूनी कार्यवाही की मांग की है। शीघ्र ही प्रदेश स्तर पर सभी राजस्व अधिकारी संघर्ष का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री , राजस्व मन्त्री व सचिव राजस्व से हमारा निवेदन है कि शीघ्र ही हमारी गम्भीर समस्याओं बारे विचार करें । आज प्रदेश कार्यकारिणी की एक आपातकालीन वर्चुअल मीटिंग हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों जिसमें महासंघ के अध्यक्ष के साथ अनिल मनकोटिया बरिष्ठ उपाध्यक्ष , एच एल घेजटा महासचिव , विपिन वर्मा , रमन ठाकुर, संजीत शर्मा , मित्रदेव , वेद प्रकाश, विवेक नेगी, डॉक्टर मुकुल , अपूर्व शर्मा, सार्थक शर्मा दीक्षांत ठाकुर ,मैडम मेघना , नीरजा शर्मा, शीश राम, संजीव प्रभाकर ,नरैण वर्मा, हुस्न चौधरी , धर्मपाल नेगी,अशोक पठानिया जय सिंह ठाकुर व भूपेन्द्र कश्यप आदि प्रदेश भर के राजस्व अधिकारी शामिल हुए।