शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 23/02/2023
शिमला RTO ऑफिस के पास HRTC बस और एक निजी गाड़ी कि टक्कर हो गई है । छोटी गाड़ी मे चार लोग सवार थे जिन्हे चोटे आई है साथ ही इन सभी लोगों को IGMC उपचार के लिए ले गए है । गाड़ी की क्रेन की मदद से जल्दी ही हटवा लिया जायेगा फिलहाल अभी यातायात एक तरफा चलाया हुआ है।
शिमला यातायात पुलिस आप सभी से बार बार यही निवेदन करती है कि आप सभी अपने वाहनों को सावधानी पूर्वक ही चलाया करें और बेवजह ओवरटेक करने से बचे यातायात नियमों का पालन करे ।