Spread the love

गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन ने संभाषण प्रतियोगिता एवंक्विज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागक को पुरस्कृत किया

निदेशक (कार्मिक) गीता कपूर, एसजेवीएन ने आज निगम मुख्‍यालय, शिमला में संभाषण प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर शैलेन्‍द्र सिंह, मुख्य महाप्रबंधक एवं चन्द्र शेखर  यादव महाप्रबंधक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

अपनी गौरवशाली विकास यात्रा का जश्न मनाने के लिए एसजेवीएन द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में आज कारपोरेट मुख्यालय में शिमला स्थित 20 सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के लिए सामान्य जागरूकता पर आधारित क्विज प्रतियोगिता और भारत की उन्नति में विद्युत क्षेत्र का योगदान विषय पर संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में श्रीमती गीता कपूर ने छात्रों को आह्वान किया कि वे मेहनत करें और अपनी प्रतिभा को सामने लाने के लिए कोई कसर बाकी न रखें। उन्होंने छात्रों को भारत का भविष्य व कल के नागरिक बताया और छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और समर्पण से वे अपने जीवन के लक्ष्यों को  हासिल करें एवं देश के भविष्य को उज्जवल करें।

एसजेवीएन की निदेशक( कार्मिक) श्रीमती गीता कपूर के कर कमलों से विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसी तरह एसजेवीएन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए भी सामान्य जागरूकता पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता के विजेताओं को भी इसी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया 

इन तीनों प्रतियोगिताओं के लिए प्रथम पुरस्कार ₹5000 द्वितीय पुरस्कार ₹4000 और तृतीय पुरस्कार ₹3000 था इसके अलावा बाकी छात्रों को प्रत्येक ₹2000 के प्रतिभागिता पुरस्कार भी दिए गए।

——-0——-

  विजेता प्रतिभागियों की सूची सलंग्न की जा रही है।      

आपके सम्‍मानित समाचार पत्र में प्रकाशनार्थ/प्रसारणार्थ

(शैलेन्‍द्र सिंह)

विभागाध्‍यक्ष (मानव संसाधन)

दूरभाष. 0177-2660274,98160-21183

विजेता प्रतिभागी

छात्रों के लिए भारत की उन्नति में विद्युत क्षेत्र का योगदान विषय पर संभाषण प्रतियोगिता
प्रथमश्री रघुबीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला लालपानी 
द्वितीयसुश्री नियासाराजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला पोर्टमोर 
तृतीयासुश्री  इप्शिता राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला पोर्टमोर 
छात्रों के लिए सामान्य जागरूकता पर आधारित क्विज प्रतियोगिता
प्रथमसुश्री  देविका कैंथलाडी ए वी  न्यू  शिमला 
द्वितीयश्री प्रियांश सूददयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला 
तृतीयाश्री अभिनव शर्मा डी ए वी  लक्कड़ बाज़ार शिमला  
एसजेवीएन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिएसामान्य जागरूकता पर आधारित क्विज प्रतियोगिता
प्रथमश्री शुभम शर्मा 
द्वितीयश्री सावंत अग्रवाल 
तृतीयाश्री  दिलेश राणा 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *