जयगोपाल शर्मा (अध्यक्ष) प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ ने कहा
प्रदेश भर में लगभग सभी राजस्व अधिकारियों को आपदा और राहत कार्यों में भारी व्यस्त रहना पड़ रहा है.. इस समय पुरे प्रदेश भर में राजस्व विभाग के अधिकारियों को लोगों के आक्रोश का शिकार भी होना पड़ रहा है. आपदा प्रबंधन नियमों के अन्तर्गत सभी राजस्व अधिकारियों को गाडियाँ मुहैया करवाई जानी चाहिए. प्रदेश भर में सभी उपायुक्त यदि चाहें तो अपनी मोटर साइकिल और लोगों से लिफ्ट लेकर घर घर जाकर नुकसान का आकलन कर रहे तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को गाडियाँ मुहैया करवाने के आदेश जारी कर सकते हैं.
प्रदेश भर के सभी राजस्व अधिकारियों को हिमाचल राजस्व अधिकारी महासंघ की तरफ से यही सलाह है कि गाड़ी और पर्याप्त सुरक्षा के अभाव में जोखिम भरे मौके न करें. शीघ् ही मुख्यमन्त्री को और राजस्व मन्त्री से भी इस विषय पर वार्ता करेंगे.
हाल ही में प्रशासनिक अधिकारियों को उनके वास्तविक पदों पर न भेजते हुए प्रशिक्षण के बहाने उन्हें तहसीलदार के खाली पदों पर भेजकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी अन्याय किया है और नायब तहसीलदार जो पदोन्ति की दहलीज पर खड़े हैं उनके साथ भी अन्याय किया है. मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार यह स्पष्ट करें कि इन प्रशासनिक अधिकारियों को कितने समय के लिए तहसीलदार के पद पर रहना होगा.