राजकीय वरिष्ठ पाठशाला शामलाघाट में U-19 छात्राओं की खंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभा आरम्भ
इस प्रतियोगिता में लगभग 280 प्रतिभागि हिंसा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता का शुभ आरम्भ महा प्रबन्धक सतलुज जल विदयुत निगम अजय शर्मा के कर कमलों द्वारा किया
गया | इस अवसर पर जीनल कोडीनटर पवन सोनी, प्रधान ग्राम पंचायत गलोट व शामलाघाट उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य महोदया इंदु शर्मा ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी।