Spread the love

अगले तीन माह में डिग्री काॅलेज चायल कोटी को मिलेगा अपना भवन
शिमला 20 सितंबर । आखिर नौ वर्षों के लंबे अंतराल के बाद राजकीय डिग्री काॅलेज चायल कोटी के नए भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर पहूंच चुका है । लोक निर्माण विभाग द्वारा इस भवन को आगामी तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है । इस भवन के निर्माण पर अभी तक करीब 13 करोड़ की राशि व्यय की जा चुकी है और भवन का निर्माण पूर्ण तक यह राशि 16 करोड़ तक पहूंच जाएगी । जिसकी पुष्टि सहायक अभियंता लोनिवि जुन्गा देवेश ठाकुर ने की है ।  उन्होने बताया कि डिग्री काॅलेज के नए भवन का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है तथा अगले तीन महीने में पूर्ण कर दिया जाएगा ताकि बच्चों को एक अच्छे वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सके ।
सहायक अभियंता ने बताया कि काॅलेज के नए भवन में प्रशासनिक भवन, सांईस ब्लाॅक , कला ब्लाॅक के अतिरिक्त पुस्तकालय , कम्पयूटर लैब सहित अन्य  सुविधाएं उपलब्ध होगी  । बता दें कि इस भवन की आधारशिला 17 मई, 2015 को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा रखी गई थी । इसके उपरांत वर्ष 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता में आने इस भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका रहा ।ं बता दें कि वर्ष 2014 में डिग्री काॅलेज चायल कोटी को प्राथमिक पाठशाला के पुराने भवन में आरंभ किया गया था । 9 वर्ष के लंबे अंतराल में इस काॅलेज से आर्टस संकाय के आठ बैच इस प्राथमिक पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं । सबसे अहम बात यह है कि नए भवन के बनने से जुन्गा क्षेत्र की 12 पंचायतों के बच्चों साईंस विषय  पढ़ने की सुविधा पहली बार उपलब्ध होगी । जबकि इस क्षेत्र से बच्चे साईंस विषय पढ़ने के लिए शिमला अथवा सोलन जाना पड़ता है ।
0000

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *