भरवाईं स्कूल में हुआ एनएसएस स्थापना दिवस का आयोजन।
आज दिनांक 25 सितम्बर 2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला भरवाईं की एनएसएस इकाई द्वारा विद्यालय प्रांगण में एनएसएस दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने एनएसएस के इतिहास ,महत्व व जीवन में एनएसएस के उदेश्यों के बारे में स्कूल के सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया। एनएसएस दिवस के मुख्यातिथि स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य श्री नरेश कुमार शर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्योति प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना से किया गया। उसके पश्चात स्वयंसेवकों के द्वारा भाषण,सद्धभावना गीत,लक्ष्य गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि महोदय ने सभी स्वयंसेवकों व विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्होंने एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी श्री सुनील कुमार व महिला प्रोग्राम अधिकारी रेनू सरोच व एनएसएस स्वयंसेवकों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये बधाई दी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सुरेंदर सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश कुमार, राजीव कौशल, राजीव कुमार, बलभद्र शर्मा, ललित मोहन ,संजीव कुमार, धीरज दत्त,मनोज कुमार सुनील कुमार ,कृष्ण चंद, रविंदर कुमार,कुमारी सैलजा, सुरेश कुमारी, अच्छरा देवी, अनीता कुमारी ,किरण कुमारी, आरती , रानी ,इंदु बाला, उपस्थित रहे। ये जानकारी स्कूल प्रधानाचार्य नरेश कुमार शर्मा ने दी।