Spread the love

इग्नू में जनवरी 2024 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण  प्रक्रिया शुरू

06 दिसंबर, 2023

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जनवरी 2024 सत्र् के लिए विभिन्न बैचलर एवं मास्टर डिग्री कार्यक्रमों में अगले वर्ष/सैमेस्टर के लिए पुनः पंजीकरण  फार्म भरने की प्रक्रिया  शुरू हो चुकी है। फार्म ऑनलाइन भरा जाएगा जिसकी अंतिम तिथि 29 जनवरी, 2024 है। फार्म भरने के लिए लिंकः https://onlinerr.ignou.ac.in/ है जोकि इग्नू की वैबसाइटः www.ignou.ac.in पर भी उपलब्ध है।

जनवरी 2023 सत्र् में विभिन्न बैचलर डिग्री तथा मास्टर डिग्री (वार्षिक पद्धति) तथा जुलाई 2023 सत्र् में विभिन्न बैचलर डिग्री तथा मास्टर डिग्री (सेमैस्टर पद्धति) कार्यक्रमों में पहले-से नामांकित सभी छात्र पुनः पंजीकरण के लिए पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त जनवरी 2023 से पूर्व के वे सभी नामांकित छात्र जो किन्ही कारणों से अपना पुनः पंजीकरण निर्धारित समय/सत्र में नहीं करवा पाए हैं, वे भी जनवरी 2024 सत्र के लिए फार्म भर सकते हैं। 

अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केन्द्र से या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 व 2624613 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *