हिमाचल प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शहरी चरण शनिवार 9 दिसम्बर से राजधानी शिमला से प्रारंभ हो रहा है । अगले चार दिनों तक यह यात्रा शिमला के सभी वार्ड्स के पास से गुजरेगी । उद्घाटन कार्यक्रम भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के मैदान में प्रातः 10:30 बजे से होगा।इसमें केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने वाली फ़िल्में दिखाई जायेंगी कार्यक्रम स्थल पर ही स्वास्थ्य कैम्प लगाये जाएँगे , आयुष्मान कार्ड , आधार कार्ड बनाये जाएँगे एवं बैंक बचत खाते भी खोले जाएँगे ।15 नवम्बर से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा देशभर की ग्राम पंचायतों से होकर गुजर रही है जहां लोगों को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है साथ ही जिन्हें अभी तक इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है , उन्हें उनके गाँव में ही इन योजनाओं के लिये पंजीकृत किया जा रहा हैशहरी चरण में भी यह यात्रा हिमाचल प्रदेश के सभी 64 नगर निकायों से होकर गुजरेगी एवं लोगों की केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगी ।