Spread the love

यूको बैंक की 82वें वर्षगांठ के अवसर पर अंचल कार्यालय शिमला में आयोजित किया गया स्‍थापना दिवस समारोह।

यूको बैंक ने दिनांक 6 जनवरी 2024 को अपनी स्थापना के 81 वर्ष पूर्ण किए है और अपनी स्थापना का 82 वर्षगांठ मना रहा हैं| आज ही के दिन 6 जनवरी 1943 को प्रख्यात उधोगपति श्री जी डी बिड़ला ने महात्मा गांधी से प्रेरित होकर एक अत्याधुनिक बैंक “द यूनाइटेड कमर्शियल बैंक लि‍.” की स्थापना की थी जो आज “यूको बैंक” के नाम से जाना जाता है| अपने इस साल के कार्यकाल मे यूको बैंक ने कई आयामों को छुआ| वितीय वार्षिक 2023-24 के तृतीय तिमाही की समाप्ति के उपरान्त यूको बैंक 3078 से अधिक शाखाओं और 2500 से अधिक एटीएम के साथ पूरे भारत वर्ष मे जनसाधारण को अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहा है|
इस समय यूको बैंक अपनी 181 शाखाओं, 137 एटीएम, 422 बी सी, 4 अग्रणी बैंक कार्यालय, 4 आरसेटी, एवं 2 अंचल कार्यालयों के माध्‍यम से प्रदेश की जनता को सेवायें प्रदान कर रहा है।
वर्तमान समय में बैंक का हिमाचल प्रदेश व्यवसाय कुल जमा राशियाँ 12227करोड़ हैं, अग्रिम 3845 करोड़ हैं |

इस अवसर शिमला शहरवासियों को इस स्वास्थ्य संबंधी मुहिम से जोड़ने और आम जन को रक्त दान-महा दान का महत्व समझाने के उद्देश्य से यूको बैंक अंचल कार्यालय शिमला यूको मेराथोन समय 09:30 बजे से 11:00 बजे के मध्य ऐजी चौक से क्लार्क होटल, शिमला और क्लार्क होटल, शिमला से रिज मैदान तक आयोजित की गई। उक्त यूको मेराथोन में यूको बैंक अंचल कार्यालय शिमला और शिमला की शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया |
साथ ही रोड क्रॉस सोसायटी शिमला और दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल शिमला के सहयोग से ‘रक्त दान शिविर’ शिमला शहर के रिज मैदान (वर्षा शालिका) पर आयोजित किया गया और जिसमें यूको बैंक कर्मियों द्वारा रक्तदान शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया और 40 यूनिट बल्ड अंचल कर्मियों द्वारा रक्तदान किया गया | शिविर में डॉ गंगा शर्मा, प्रभारी ब्लड बैंक डीडीयू,शिमला अपना भरपूर सहयोग दिया और इस अवसर पर मौजूद रही |
इस वर्ष यूको बैंक ने दिनांक 6 जनवरी 2024 को अपनी स्थापना के 82 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर यूको बैंक अंचल कार्यालय, शिमला सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कला के प्रसिद्ध स्थल गेएटी थियेटर, शिमला में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अंचल शिमला के अधीन शाखाओं के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा गायन, नृत्य और नाटक आदि विभिन्न प्र्स्तुतिया दी गई करना चाहता है | इस अवसर पर श्री प्रदीप आनंद केशरी उप महा प्रबन्धक, अंचल प्रमुख ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक ने इस उपलक्ष्‍य पर एक विशेष बचत एवं चालू खाता यूको business,यूको बिज़नस प्लस एवं जन सुरक्षा अभियान का आयोजन किया है जिस में सामाजिक सुरक्षा की विभिन्‍न योजनाओं के अंतर्गत सभी अगुंतुकों के खाते खोलने का लक्ष्‍य रखा है। उन्‍होंने कहा कि बैंक को सर्वश्रेष्ठ बनाने हेतु कर्मठ होकर अपना दृढ़ प्रयास जारी रखें ताकि समाज के लिए, विशेष रूप से अपने ग्राहकों को सहज एवं बेहतर सेवाएं देकर हम बैंक को नई ऊंचाईयों तक ले जा सके और यूको बैंक लोगों के सम्मान एवं विश्वास का प्रतीक बना रहे|

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *