Spread the love

मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक – रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने की ज़िला स्तरीय राथल मेले में शिरकत

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल उपमंडल में शुराचली क्षेत्र के अंतर्गत ऐतिहासिक और प्रसिद्ध जिला स्तरीय राथल मेले मे शिरकत की। गौरतलब है कि यह मेला सदियों से मनाया जा रहा है और स्थानीय जनता की आस्था का प्रतीक है। इस मेला में क्षेत्र के 4 प्रमुख देवता बनाड़, देशमौलिया, पवासी और गुडारू भाग लेते है जिनका सम्बन्ध क्रमशः शराचली क्षेत्र सहित मांदल, ढाडी, भोलाड़ और छुपाड़ी गाँव से है। इस मेला में स्थानीय जनता के साथ-साथ पड़ोसी क्षेत्र रोहड़ू से भी बड़ी संख्या में लोग भाग लेते है। रोहित ठाकुर ने ऐतिहासिक मेले के अवसर पर सभी देवताओं का आशीर्वाद लिया औऱ क्षेत्र वासियों और मेले में आये हुए श्रद्धालुओं को राथल मेले की बधाइयाँ दी। 

उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है और यह आवश्यक है कि हम सब इन सांस्कृतिक धरोहरो को संजो कर रखे जिससे हमारी महान और अनूठी देव संस्कृति अनंत काल तक संरक्षित रह सके। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए बताया कि हमारी संस्कृति हमें आपसी प्रेम, सद्भाव और मेलजोल का संदेश देती है। हमें जहाँ वर्त्तमान वैज्ञानिक युग में वैश्विक परिस्थितियों में सबके साथ आगे बढ़ना होगा, वहीं यह भी ज़रूरी है कि हम अपनी पुरातन और मूल संस्कृति से भी जुड़े रहे।

*शुराचली में हो रहा सर्वांगीण विकास*

रोहित ठाकुर ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र जुब्बल-कोटखाई में समुचित विकास सुनिश्चित हुआ है और शुराचली क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने बताया कि सावड़ा-मांदल-झगटान, जो इस क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है, उसके मेटलिंग और टारिंग का कार्य 22 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से युद्ध स्तर पर जारी है। 2023 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुई थाना से मांदल सड़क के रिटारिंग का कार्य भी 25 लाख रूपये की लागत से प्रगति पर है। रोहित ठाकुर ने बताया कि 4 करोड़ 25 लाख रूपये से बनने वाले चामसु पुल का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ कर लिया जायेगा। यह पुल एक महत्वपूर्ण और केंद्रीय स्थान पर बन रहा है जिससे न केवल शुराचली की जनता लाभान्वित होगी अपितु सीमावर्ती रोहड़ू उपमंडल के ग्रामीण भी लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त 1 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोलाड़ के भवन का कार्य भी प्रगति पर है और 1 करोड़ 54 लाख रुपए की राशि से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राथल का नवनिर्मित भवन भी जनता को समर्पित किया गया है। इसके अतिरिक्त मांदल पंचायत के अंतर्गत 5 करोड़ 64 लाख से बनने वाली “रोहटान से चतनोल” संपर्क सड़क एवं भोलाड़ पंचायत के अंतर्गत 6 करोड़ 66 लाख से बनने वाली “जारला क्यारा भोंवा” संपर्क सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण 4 के अंतर्गत वित्तपोषण हेतू भेजा जा चुका है। 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *