Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

हिमाचल में बढ़ते कोरोना मामलों ने बढ़ाई चिंता हिमाचल में हो सकती है

लॉकडाउन जैसी सख्ती मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए संकेत

स्कूल खुलने रखने या बंद करने पर एक-दो दिन में फैसला

हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को राजभवन में आयोजित लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के शपथ समारोह के दौरान यह संकेत दिए। सीएम ने कहा कि देश के साथ-साथ प्रदेश में भी एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। सरकार इस पर नजर बनाए हुए है। लॉकडाउन या अन्य सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पड़ी तो इस बारे सूचित किया जाएगा। स्कूलों में बढ़ते कोरोना के मामलों पर सीएम ने कहा कि सरकार एक-दो दिन में समीक्षा बैठक करेगी। इसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रदेश के धार्मिक स्थलों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बाहरी राज्यों से जत्थे मंदिरों में देवी-देवताओं के दर्शन करने आ रहे हैं। प्रशासन की ओर से एसओपी जारी की गई है। सभी को दिशा-निर्देशों का पालना करते हुए व्यवस्था करनी होगी। श्रद्धालुओं को असुविधा होगी, लेकिन संक्रमण को बढ़ने से रोकना सरकार की प्राथमिकता है। लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय कुमार और सदस्य जय प्रकाश काल्टा की शपथ को लेकर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का नाम देशभर में है। इस आयोग में पहले से ही पारदर्शिता से काम होता आ रहा है और आगे में होगा। आयोग में नए अध्यक्ष और सदस्य की तैनाती हुई है। इससे काम में और भी पारदर्शिता आएगी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *