Spread the love

कंडक्टर भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी, इस तारीख से जांचे जाएंगे दस्तावेज

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से कंडक्टर भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब इसके लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 19 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगी। सुबह 10:30 बजे से वेरिफिकेशन शुरू होगी, जिसमें सभी दस्तावेजों के साथ अभियर्थियों को शामिल होना होगा। आयोग ने वेबसाइट पर यह शेड्यूल डाला है।
इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप स्क्रीनिंग टेस्ट का यह रिजल्ट घोषित किया है। कुल 360 पदों के लिए 10 दिसंबर को परीक्षा ली गई थी। इसमें 130 अनरिक्षत, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के 4, ईडब्ल्यूएस के 38, ओबीसी के 63, बीपीएल 13, फ्रीडम फाइटर 2, एससी 73, बीपीएल के 13, एससी फ्रीडम फाइटर 4, एसटी के 15, एसटी बीपीएल के 5 पदों पर परीक्षा ली गई थी। इसमें कुल 826 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की है। आयोग की ओर से यह भी कहा गया है की उम्मीदवार को हर हालत में तय शेड्यूल के दिन ही उपस्थित होना होगा। ऐसा न करने की सूरत में अगले पात्र अभ्यर्थी को मौका दिया जाएगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *