Spread the love

छटी राष्ट्रीय सुपर मास्टर गेम्स  फेडरेशन का शुभारंभ को गोवा में स्थानीय विधायक एंथनी फर्नाडीस ने किया। विधायक ने कहा कि मुझे गोवा में 4000 से अधिक पूरे भारत से आए  खिलाड़ियों को देखकर अत्यंत खुशी हो रही है ।विधायक ने इसके लिए  विनोद कुमार सी ई ओ को बधाई दी ।इस अवसर पर विनोद कुमार सीईओ सुपर मास्टर गेम्स फेडरेशन ने कहा कि 30 वर्ष से अधिक 100 वर्ष की आयु के खिलाड़ी आज हमारी फेडरेशन मै भाग ले रहे हैं।और कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलों के साथ जुड़े रहना जरूरी है। एचपी मास्टर गेम्स फेडरेशन के महासचिव तेजस्वी शर्मा ने कहा कि एचपी से 300 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं व मास्टर गेम्स फेडरेशन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि आज गोवा में 24 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस अवसर पर बक्शी चंद जसवाल निदेशक सुपर मास्टर गेम्स फेडरेशन भी उपस्थित रहे

इस अवसर पर मनोज कुमार प्रेस सचिव एचपी ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में पांच मैडल जीते हैं। जिसमे श्री तारा चंद आयु  50+ 10000 मीटर में गोल्ड,श्री बलबीर सिंह ने 10000 मीटर दौड़ में सिल्वर मैडल, मंजू बाला आयु35+ 10000 मीटर में सिल्वर मेडल, मीनोद गुलेरिया आयु 40+ 10000 मीटर में सिल्वर मेडल , सोनू कुमार 10000 मीटर में बरौंज मेडल जीता है।

इस अवसर पर 24 राज्यों से आए सुपर मास्टर गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष व महासचिव , महेश श्रीवंकर एमआर  शारदीय,रविन्द्र शर्मा,रजनीश कौशिक,केवल राम, मोहन लाल , कमलेश कुमार,राज कुमार राणा,संतोष,डॉक्टर अश्वनी अवस्थी , निर्मल ठाकुर, कुमार,डॉक्टर 

संतोष,विक्रांत,रवि कुमार, सीआर यादव, उपस्थित रहे।इस प्रतियोगिता का समापन 13/2/24 को होगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *