भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा हर वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जाता है जिसमें वित्तीय विषयों पर जागरूकता अभियान प्रमुख होता है जो वर्ष 2016 से हर वर्ष मनाया जा रहा है। वर्ष 2024 के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह, 26 फरवरी, 2024 से 01 मार्च, 2024 तक मनाया जा रहा है जिसका विषय है : करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट उक्त साक्षरता सप्ताह का उद्घाटन समारोह शिमला रिज के पास स्थित गेयटी थिएटर में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन भारतीय रिज़र्व बैंक, शिमला कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक आर. एस. अमर द्वारा किया गया | कार्यक्रम में आर. एस. अमर, क्षेत्रीय निदेशक द्वारा युवाओं के लिए वित्तीय साक्षरता पर विशेष महत्व दिया गया| इस कार्यक्रम में एसएलबीसी, राज्य के वरिष्ठ बैंकर्स, आईटीआई और केन्द्रीय विधालय के विद्यार्थीयों , शिक्षकों, एवं स्थानीय लोगों सहित 400 से अधिक लोगों द्वारा भाग लिया गया| कार्यक्रम में पी.ऐ केसरी, संयोजक, राज्य बैंकर्स समिति, यूको बैंक: के. एम यादव , उप महाप्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक; दवीन्द्र संधु, उप महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक; श्रवण मांटा, प्रबंध निदेशक, हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक; द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह के पोस्टर्स का अनावरण भी किया गया जिसका विषय बचत और कंपाउंडिंग की शक्ति, छात्रों के लिए बैंकिंग आवश्यकताएं और डिजिटल और साइबर स्वच्छता रहा|
आरबीआई द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह के लिए देश में कार्यरत सभी बैंकों को निर्देश दिए गए है कि उक्त थीमों पर समाज के विभिन्न समूह जैसे कि स्कूली बच्चे, छोटे उद्यमी, किसान, स्वयं सहायता समूह, वरिष्ठ नागरिक आदि के लिए ज्यादा से ज्यादा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन किए जांए। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा इस संबंध में उपरोक्त थीम्स पर पोस्टर्स एवं टेलिविज़न विज्ञापन भी प्रसारित की जाएंगे | साथ ही आरबीआई के अधिकारिओं द्वारा भी उक्त सप्ताह में राज्य के प्रत्येक ज़िले में वित्तीय साक्षरता कैंप किए जाएंगे| आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक ने राज्य के सभी 12 जिलों में एनजीओ के साथ वित्तीय साक्षरता के प्रसार हेतु शुरू किए गए 33 वित्तीय साक्षरता केंद्रों की भी जानकारी दी| इन केंद्रों द्वारा इन जिलों के सभी ब्लॉकों में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम की जाएंगे |
कार्यक्रम में वित्तीय जानकारी के प्रसार के लिए एक लघु नाटिका का भी मंचन किया गया| साथ ही विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए| राज्य के बैंकर्स समिति संयोजक ने देश में वित्तीय साक्षरता के स्तर को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे हर वर्ग के लिए महत्वपूर्ण जानकारी बतलाया|