देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए दूसरे दिन भी कोई नामांकन नहींदेहरा, 15 जून। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा बताया कि आज शनिवार को नामांकन के दूसरे दिन देहरा विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के लिए 21 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। 16 और 17 जून को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण इन दो दिनों में नामांकन दाखिल नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार देहरा के पास लघु सचिवालय के कमरा न. 102, प्रथम तल में प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं।उन्होंने बताया कि 24 जून प्रातः 11 बजे नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 26 जून नामांकन वापिस लेने की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई प्रातः 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा तथा 13 जुलाई, 2024 को मतगणना की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए 22 जून को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। चुनाव विभाग मतदाता सूची अपडेट करने में जुटा है। उन्होंने बताया कि गत लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची को ही अपडेट किया जा रहा है तथा उसमें जो नाम दर्ज नहीं हो पाए थे, उन्हें इसमें दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल देहरा विधानसभा क्षेत्र में करीब 84689 मतदाता हैं, जिनमें 42585 महिला और 42104 पुरुष वोटर हैं।