Spread the love

स्कूलों में छेड़छाड़ के मामलों पर आया बड़ा फैसला

हिमाचल के शिक्षण संस्थानों पर लगातार आ रही छेड़छाड़ के मामलों पर शिक्षा विभाग में शक्ति दिखाई है। दरअसल विभाग में हर शिक्षण संस्थान को यह जरूरी निर्देश जारी किए थे कि सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी को हर महीने की 5 तारीख को ऐसे मामलों की जानकारी निदेशालय भेजनी होगी, लेकिन शिक्षण संस्थान इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अब एक बार फिर शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षण संस्थानों को रिमाइंडर जारी किया है कि हर हालत में हर महीने की 5 तारीख को छे चार संबंधी मामलों की रिपोर्ट निदेशालय भेजनी होगी ऐसा न करने की सूरत में शिक्षण संस्थान के मुखियाओं परकार्रवाई होगी।
गौर है कि हिमाचल के स्कूलों में पिछले दिनों छिपकली छात्राओं से छेड़छाड़ के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से हर शिक्षण संस्थान में सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी बनी है उसके बावजूद भी इन मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। छात्राएं खुद यौन शोषण और छेड़छाड़ की शिकायतें कर रही है और अधिकतर मामलों में शिक्षक ही आरोपी पाए जा रहे हैं। ऐसे में अब एक बार फिर शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षण संस्थानों को इस बारे में अलर्ट किया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर अमरजीत शर्मा की ओर से यह निर्देश सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज सहित स्कूलों को जारी किए गए हैं।
जून में ही तीन मामले
जून माह में ही स्कूलों में छेड़छाड़ के तीन मामले सामने आए हैं। इसमें कांगड़ा के ज्वाली में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने अध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि अध्यापक पढ़ाई के समय छात्राओं से अश्लील हरकतें करता था। वहीं 19 जून को चौपाल के एक स्कूल में 11 छात्राओं से छेडछ़ाड का मामला सामने आया था।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *