Spread the love

कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग, हिमाचल प्रदेश में पुरुष एवं महिला वार्डर के पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 28/07/2024 रविवार को दोपहर 12:00 बजे शिमला, मण्डी एवं धर्मशाला में आयोजित की गई थी।

उपरोक्त्त लिखित परीक्षा की अनंतिम उतर कुंजी (Provisional Answer Key) कारागार विभाग की चैबसाइट “admis..nic.in/hpprisons/” में अपलोड कर दी गई है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को विभाग द्वारा जारी अनंतिम उतर कुंजी के सन्दर्भ में कोई आपति है तो वह अपनी आपतियां/अनुरोध अनंतिम उतर कुंजी (Provisional Answer Key) के साथ सलग्न प्रपत्र (enclosed proforma) पर स्वंय अथवा अपनी पंजीकृत ई-मेल के माध्यम से दिनाकं 03.08.2024 सायं 05:00 बजे तक विभाग की सरकारी ई-मेल dg-prison- hp@nic.in पर भेज सकते हैं। उतर कुंजी के सन्दर्भ में केवल निर्धारित प्रपत्र पर प्रेषित की गई आपतियां/अनुरोध ही स्वीकार किये जाऐगें।

दिनाकं 03.08.2024 सायं 05:00 बजे के बाद इस सन्दर्भ में कोई भी आपति/अनुरोध स्वीकार नहीं किए जाएंगें।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *