हिमाचल के मंडी में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, शादी से लौट रहे पांच युवकों की मौत
मंडी जिला के द्रंग विस क्षेत्र के तहत शनिवार रात्रि बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई है। मरने वालों में चार युवक एक ही गांव के हैं। यह हादसा पधर उपमंडल के तहत सब तहसील टिक्कन के लचकंडी में हुआ है। यहां शादी से लौट रहे पांच युवकों की सड़क हादसे में जान चली गई। धमच्यान गांव के चार युवक एक टैक्सी लेकर बरोट में शादी में भाग लेने के लिए गए हुए थे। शनिवार आधी रात को वापस लौटते हुए उनकी कार खाई में जा गिरी। जिससे चारों युवकों व चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान गंगा राम (22) पुत्र श्याम सिंह निवासी बजोर, सागर (17) पुत्र राजकुमार घमच्याण, कर्म सिंह (34) पुत्र इंद्र सिंह निवासी घमच्याण, गुलाब सिंह (27) पुत्र सुंदर सिंह, राजेश (25) पुत्र बुद्धि सिंह के तौर पर हुई है।
रात भर किसी को भी हादसे का पता नहीं चला। सुबह लोगों ने जब खाई में कार को गिरे हुए और लाशे पड़ी हुई देखी तो हादसे का पता चला। सूचना मिलने के बाद एसडीएम पधर और पुलिस मौके पर पहुंची है। सुबह को खाई में से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। उधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद धमच्यान गांव में मातम का माहौल है। एक ही गांव के चार युवकों की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया है।