फूड इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, प्रतिबंधित प्लास्टिक के सामान का चालान काटने पर बिगड़े बदमाश
प्रतिबंधित प्लास्टिक के सामान का चालान काटने पर बिगड़े बदमाश
देहरा उपमंडल के अंतर्गत परागपुर के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता इंस्पेक्टर लवनीत डोगरा पर ड्यूटी के दौरान तीन बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। सरकारी अधिकारी पर यह हमला प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर हुआ है। हमले में फूड इंस्पेक्टर के सिर, बाजू, छाती और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। वारदात जसवां के रीडी कुठेड़ा में हुई, जहां लवनीत डोगरा दिवाली के मौके पर दुकानों की जांच कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वहां एक स्वीट शॉप पर प्रतिबंधित पॉलिथीन और प्लास्टिक के गिलास मिलने पर उन्होंने चालान काटा था।
हमले का शिकार लवनीत डोगरा ने बताया कि दुकानदार ने चालान भुगतने से इनकार कर दिया और उसके बाद तीन हमलावर युवाओं ने उनका काली थार गाड़ी से पीछा किया और करतार फिलिंग स्टेशन के पास उनकी कार को रोककर बेरहमी से उनकी पिटाई की। यही नहीं, हमलावरों ने उनके कपड़े और सरकारी कागज फाड़े, फोन छीनकर कई तस्वीरें हटा दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। देहरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस चौकी संसारपुर टेरेस मामले की जांच में जुट गई है। डीएसपी देहरा अनिल ठाकुर ने भी घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने धारा 126 (2), 132, 121(1), 351(2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शुभम कुमार पुत्र सुभाष, विनय कुमार पुत्र स्व. विजय कुमार और नंदू, जोकि आर्मी में है, को गिरफ्तार कर लिया है। हमले के दौरान इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त किया गया है।