Spread the love

शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान प्रदेश सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा कर रही है और मीडिया के अनुसार कांग्रेस पार्टी और सरकार दो साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। अब सवाल खड़ा होता है कि जश्न किस बात का ? प्रदेश की जनता गारंटियों का मातम मना रही है। जिन झूठी गारंटियो के दम पर सत्ता में आए वो सारी गारंटिया फेल हो गई।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि प्रदेश की 28 लाख बहनो को पहली कैबिनेट से 1500 रू0 महीना देना था, कुछ नहीं मिला और अब तो 100 कैबिनेट हो गई और उम्मीद भी खत्म हो गई। हमारे किसान भाई 100 रू0 लीटर दूध बिकने का इंतजार करते रहे, दो साल हो गए, कुछ नहीं हुआ और यह भी पहली कैबिनेट में होना था, प्रदेश के लगभग 22 लाख बिजली उपभोक्ताओं के साथ तो सीधे-सीधे धोखा किया, कहां तो 300 यूनिट बिजली फ्री देनी थी लेकिन पहले से मिल रही 125 यूनिट फ्री बिजली भी बंद कर दी। बिजली का रेट बढ़ा दिया, बिजली पर सैस बढ़ा दिया, जो सबसिडी मिलती थी वो बंद कर दी, 46 प्रतिशत दामों में वृद्धि कर दी।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों को पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी रोजगार देने की गारंटी दी और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता से लेकर प्रदेश के नेताओं तक सबने चिल्ला-चिल्लाकर यह बात कही, लेकिन प्रदेश का बेरोजगार सड़कों पर त्रस्त है, ठंड में, बारिश में सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है, नौकरी तो क्या देनी थी, उल्टे नौकरी छीनने वाली ये सरकार दो साल का जश्न मना रही है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन महापर्व तेज गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होनें कहा कि साधारण सदस्यता की दृष्टि से भाजपा ने 52 दिनो में पूरे देश ने 11.50 करोड़ सदस्य बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है जिनमें अभी चार राज्य शामिल नहीं है।
डाॅ0 बिन्दल ने हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से भाजपा ने हिमाचल में 16 लाख प्राथमिक सदस्य बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होनें कहा कि सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान तीव्र गति से चल रहा है। 16 हजार सक्रिय सदस्य अभी तक बनाए जा चुके हैं तथा आज 25 नवम्बर को सक्रिय सदस्यों की दूसरी सूची प्रकाशित होगी और 30 नवम्बर तक सक्रिय सदस्यता को पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि इसी प्रकार बूथ समितियों के गठन का कार्य चल रहा है। 7990 बूथों पर समितियां बनाने का काम भाजपा के कार्यकर्ता कर रहे हैं। इस प्रकार ग्राउंड जीरो पर भाजपा का एक सशक्त संगठन खड़ा करने का कार्य प्रदेशभर में चल रहा है और भाजपा के कार्यकर्ता पूर्ण सक्रियता से इस कार्य को कर रहे है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *