हिमशिखा न्यूज़,परागपुर

देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर में गुरूवार को उद्योग, परिवहन व श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य व पंचकर्म केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यह केंद्र प्रदेश में आयुर्वेदिक विभाग एवं पर्यटन विभाग का सांझा उपक्रम होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय धरोहर गांव में देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक आते हैं। बहुत से पर्यटक मानसिक एवं शारिरिक स्वास्थ्य लाभ लेने की दृष्टि से प्रदेश में आते हैं। अतः यह केंद्र धरोहर गांव के पर्यटन व्यवसाय में भी वृद्धि करेगा। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि आज पूरा विश्व एवं देश स्वास्थ्य समस्याओं के निवारण हेतु योग एवं आयुर्वेद जैसी भारतीय परंपराओं और पद्धतियों की और आकर्षित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार आज पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों में मूलभूत सुविधाएं एवं हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्पित है। ओर उन्ही द्वारा परागपुर दौरे के दौरान राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य व पंचकर्म केंद्र के लिये की गई घोषणा को आज अमलीजामा पहनाया जा रहा है।