सरस्वती शिक्षा मंदिर शनान ने मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह, विधायक बलबीर वर्मा ने मुख्यतिथि के रूप में की शिरकत.
शिमला के सरस्वती शिक्षा मंदिर शनान ने आज अपना वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया जिसमें चौपाल से विधायक बलबीर वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम में 1 साल में जिन बच्चो ने स्कूल व प्रदेश का नाम रोशन किया उन्हें समानित किया गया. साथ ही स्कूल की अन्य खेलखुद प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया. शिक्षा के क्षेत्र में जिन बच्चो ने नाम रोशन किया उनको मुख्य रूप से सम्मान दिया गया.
सरस्वती शिक्षा मंदिर शनान की प्रिंसिपल अमिता वर्मा ने बताया पुरे साल की विभिन्न गतिविधियों में उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चों का आज उत्साह बढ़ाने का दिन है. देश प्रदेश में हमारे बच्चों ने स्कूल को रिप्रेजेंट किया है उनका उत्साह बढ़ाना बेहद जरूरी है. साथ ही इस तरिके के सांस्कृतिक कार्यक्रम का होना भी बेहद जरूरी है जिसमें बच्चे भाग ले सके.