Spread the love

जवाली,हिमशिखा न्यूज़

प्रधान के प्रयासों से कई लोगो के घरों को राह मिली है,जो चुने हुए विधायक नही कर पाए वह एक प्रधान ने कर दिखाया ये मामला
गोलवां पंचायत के निकटवर्ती बतराहन्न का है यहां करीब 25 सालो से कुछ लोग बिना रास्ते से बदहाल जिंदगी बिता रहे थे इन लोगों के घरों को रास्ता न होने से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था । लोगों से बात करने पर पता चला कि जब कभी कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता था तो उसे कंधे पर उठाकर करीबन 1किमी दूर सड़क तक पहुंचाना पड़ता था । लोगो का कहना था कि हर बार नेता यहां वोट मांगने आते रहे पर केवल झूठे वादों से ही जनता को मूर्ख बनाने का काम पिछले 25 से 30 सालों से किया गया । परन्तु जब इस समस्या के बारे में गोलवां पंचायत प्रधान संजीव पप्पू व उनकी धर्मपत्नी रीता ठाकुर पूर्व वाईस चेयरमैन को पता चला तो उन्होंने इस मुद्दे को प्राथमिकता देकर मात्र 2 से 3 तीन दिनों में प्रशासन की मदद से रास्ता निकलवा दिया । रास्ता मिलने से लोगो के चेहरों पे मुस्कान दिखी और पूर्व में रहे नेताओं के प्रति रोष भी दिखा। समस्त जनता ने रीता ठाकुर व प्रधान संजीव पप्पू लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का पूरे ह्रदयभाव से धन्यवाद किया तथा जनता ने उनसे आगे भी सहयोग करने के लिए आग्रह किया । जब लोगों से फतेहपुर उपचुनाव को लेकर बात की गयी तो लोगो में रीता ठाकुर के नाम का बोलबाला दिखा ।लोगों ने बताया कि प्रधान संजीव पप्पू व उनकी धर्मपत्नी रीता ठाकुर शरू से ही लोगो की सेवा में हर समय उपलब्ध रहे तथा समाजसेवा के कार्य भी करते रहे है ।अब जब फतेहपुर उपचुनाव नजदीक है तो लोगो मे इनका नाम काफी चर्चा में है और लोगों ने रीता ठाकुर को टिकट देने की वकालत की है

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *