Spread the love

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ ( हपुटवा ) का शिष्टमंडल दूरवर्ती शिक्षा केंद्र हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के नए निदेशक प्रो कुलदीप अत्री से मिला एवं उनको नया पद मिलने पर पुष्पगुच्छ ,पहाड़ी टोपी तथा मफलर के साथ स्वागत किया । इस अवसर पर दूरवर्ती शिक्षा केंद्र के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे । हपुटवा ने कहा की दूरवर्ती शिक्षा केंद्र हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का सबसे मजबूत केंद्र है । दूरवर्ती शिक्षा केंद्र का नाम पूरे भारत में है तथा यह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का अभिन्न अंग है । हपुटवा ने नए निदेशक का स्वागत किया साथ में माँग रखी की केंद्र में प्राध्यापकों के पास कंप्यूटर नहीं है ना ही बैठने के लिए उचित स्थान है जिसे उपलब्ध करवाना नए निदेशक की प्राथमिकता होनी चाहिए । हपुटवा ने नए निदेशक को आश्वस्त किया कि संस्थान के लाभ के लिए हम सब मिलकर कार्य करेंगे । इस शिष्ट मंडल में महासचिव डॉ अंकुश , उपाध्यक्ष डॉ योगराज , कोषाध्यक्ष डॉ राम लाल , डॉ अनिल , डॉ शशिकांत , डॉ अशोक बंसल , डॉ सुरेश , डॉ दीपक , डॉ मोनिका सूद , डॉ पल्लवी , डॉ रमेश निदेशक IQAC, डॉ धीरज रावत , डॉ धर्मप्रकाश , डॉ धर्म पाल , डॉ मंगत राम , डॉ रुचि मल्होत्रा , डॉ आरती मंगलेश, डॉ नीलम ठाकुर , डॉ जोगिंदर सकलानी , इत्यादि उपस्थित थे ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *