Spread the love

 मेरे शहर के 100 रतन योजना के तहत बलग में 117  बच्चों ने दी परीक्षा

शिमला 20 मई । मेरे शहर के 100 रतन योजना के तहत मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग में परीक्षा का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल के 117 विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस अभियान को क्रेक अकादमी और प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है ।
पाठशाला की अध्यापिका सुष्मा सांख्यान ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा का निखारने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मेरे शहर के 100 रतन योजना नामक अभियान आरंभ किया गया है जिसके तहत पूरे प्रदेश के शिक्षण संस्थानों मंे परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । इस योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक सौ प्रतिभावान बच्चों का चयन किया जाएगा उन्होने बताया कि इस पाठशाला में परीक्षा की अध्यक्षता सोहन लाल ने की । जबकि परीक्षा का संचालन डॉ0 बनिता रानी, सरोज बाला, अमन शरवान और सुनील दत्त की देखरेख में किया गया ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *