Spread the love

मक्की केी भुटटे बने गरीब लोगों की कमाई का  साधन  
शिमला 01 अगस्त । पर्यटक स्थल सिलोनबाग, कोटी जनेडघाट में मक्की के भुट्टे पर्यटकों के लिए  आकर्षण का केंद्र बने हुए   है । सड़क के किनारे मक्की भून रहे गरीब लोगों की भुट्टे बेचकर पर्यटकों से  अच्छी कमाई हो रही है । सैलानी गाड़ी रोककर भुट्टे खरीद रहे हैं । छलंडा  में मक्की भून रही महिला  ने बताया कि पर्यटक काफी मात्रा में भुट्टे खरीद रहे हैं और हरोज कच्चे भुट्टे की एक बोरी लग रही है । बताया कि भुने हुए भुटटे की कीमत मात्र 20 रूपये रखी गई है । जिससे वह अपने घर का अच्छा पालन पोषण कर रहे हैं ।
बता दें कि  भुट्टे जहां स्वाद व पौष्टिकता  से भरपूर है वहीं पर भुट्टे में विटामिन व खनिज तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में  मक्की का उपयोग विभिन्न प्रकार से किया जाता हैं। बता दें कि अतीत से ही ग्रामीण क्षेत्रों में मक्की का काफी मात्रा में उत्पादन किया जाता रहा है । किसानों का नकदी फसलों के प्रति रूझान बढ़ने से मक्की उत्पादन में कमी आई है ।  ग्रामीण क्षेत्रों  में कच्ची मक्की का उपयोग भुट्टे के अलावा सत्तू व पचैले बनाने के लिए भी किया जाता है ।
क्षेत्र के प्रगतिशील किसान प्रीतम ठाकुंर, देशराज, राकेश कुमार का कहना है कि सर्दियों के दिनों में  मक्की की रोटी का उपयोग पहाड़ों में हर घर में  किया जाता है क्योंकि मक्की की रोटी की ताहसीर भी गर्म होती है । चूल्हे में लकड़ी की आग से तैयार मक्की की रोटी का स्वाद ही निराला होता है। सरसों का साग अथवा अरबी की सब्जी के साथ मक्की की रोटी के खाने का मजा ही कुछ अलग है ।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार मक्का में फाईबर काफी मात्रा में उपलब्ध होता  है जिसके उपयोग से शरीर में काॅलेस्ट्राॅल स्तर को सामान्य बनने के अतिरिक्त हृदय संबधी रोगों से भी बचाव रहता  है । मक्का के दैनिक जीवन में उपयोग से मनुष्य के शरीर में आयरन की कमी भी पूरी होती है ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *