Spread the love

केलांग,हिमशिखा न्यूज़ 

केलंग देर रात से हो रही बरफ बारी से जन जातीय जिला लाहौल सिपति में एक बार फिर जन जीवन हुआ ठप ।अप्रैल माह में हो रही बरफ बारी वैसे तो काफी लाभप्रद होती है ।इस से किसानों की फसल बहुत बेहतर व उमदा दाम में बिकती है ।दूसरी ओर सूख गए चशमे भी रिचार्ज होते हैं।दूसरी तरफ यह बरफ बारी से सडके अबरूद हो जाती हैं। देर रात से हो रही बरफ से घाटी में बिजली का कट लग चुका है।पीने के पानी की दिककत आ गई है।जिला प्रशासन द्वारा घाटी में हो रहे बिकास कार्यो में भी आज ब्रेक लग गया है ।अटल टनल से आज आबाजाही भी बंद हो चुकी है ।घाटी के भीतरी सडक मारग बंद हो गए हैं। केलंग डिपू की बसे को भी घाटी के भीतर ब्रेक लग गया है। घाटी में हो रही बरबसे किसान खुश हैं। किसानों में प्रेम लाल अशोक अंगरूप साहिल आदि ने कहा कि यह बरफ बारी फसलों के लिए बरदान हैं। उनहो ने कहा कि इस से पहले भी अप्रेल माह में बहुत बरफ पडती थी ।यह तो लाहौल के सभी घाटी के किसानों के लिए खुशी का माहौल है । उधर जिला प्रशासन लाहौल डी सी ने भी घाटी के लोगों व बाहर से आए मजदूरों से अपील की है कि इस बरफ में अपने अपने घरो व डेरे में रहे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। डी सी पंकज राय ने यह भी कहा कि बरफ बारी में पतथर गिरने का खतरा बना रहता है दूर का सफर न करे ।घाटी के चंद्रा में एक फुट केलंग में 6 इंच पटकन घाटी में भी 5 इंच व गाहर घाटी में 6 इंच तक बरफ पड चुकी है। जिला में देर रात से बिजली गुल है लोगों को इस बरफ से पीने के पानी व लाईट की परेशानी हो रही है ।घाटी में हो रही बरफ बारी से किसान खुश हैं।लेकिन जन जीबन ठप हो गया है।जिला प्रशासन से घरो में रहने कि हिदायत दी है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *