Spread the love

फीनिक्स कोचिंग अकादमी, बालूगंज में MSME का प्रबंधन विकास कार्यक्रम प्रारंभ

शिमला,भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के विकास एवं सुविधा कार्यालय (DFO), सोलन द्वारा फीनिक्स कोचिंग अकादमी, बालूगंज में 6 से 10 अक्तूबर तक पांच दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम (Management Development Programme – MDP) आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्घाटन *एमएसएमई के सहायक निदेशक श्री राहुल बंसल* द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर, सक्षम एवं उद्यमशील बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं। सत्र में  संजय कंवर, जनरल मैनेजर, जिला उद्योग केंद्र, शिमला ने उपस्थित विद्यार्थियों को एमएसएमई योजनाओं एवं औद्योगिक विकास से संबंधित विभिन्न सरकारी प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त जनगणना विभाग के सहायक निदेशक प्रियांशु तिवारी एवं उत्कर्ष यादव ने विद्यार्थियों को बताया कि पहले जनगणना किस प्रकार मैनुअल रूप से की जाती थी और अब यह प्रक्रिया डिजिटल तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की सहायता से कैसे आधुनिक रूप ले रही है।

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रतिनिधि श्रीमती रजनीश कौर ने आंगनबाड़ी योजनाओं तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।

फीनिक्स कोचिंग अकादमी के अध्यक्ष भागेश शर्मा और प्रमुख दीक्षा शर्मा ने इस अवसर को संस्थान के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को न केवल ज्ञान मिलता है, बल्कि वे समाज और उद्योग जगत की वास्तविक आवश्यकताओं को भी समझ पाते हैं।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *