Spread the love

करसोग,हिमशिखा न्यूज़

सक्षम युवक मण्डल बाढो-रोहाड़ा द्वारा पृथ्वी दिवस के मौके पर ऑनलाइन भाषण व पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
करसोग : पृथ्वी दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता संदेशदेने के लिए सक्षम युवक मंडल बाढो-रोहाड़ा द्वारा भाषण व पोस्टर मेकिंग खुली ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। युवक मण्डल के प्रधान खूब राम व सचिव प्रेम लाल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आधुनिकता की चकाचैंध में हमनें पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचा दिया है। मौसम चक्र में बदलाव, सूखा, पहाड़ों से बर्फ का गायब होना आदि अनेक प्रभाव पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के कारण ही सामने आये हैं, जिसका आने वाले समय बहुत बुरा असर होगा। यदि समय रहते पर्यावरण संरक्षण के लिए कारगर कदम नहीं उठाये गये तो यह निश्चित है कि आने वाली पीढ़ियों का इसका खामियाजा भुगतना पडे़गा। अतः हर एक नागरिक का कर्तव्य है कि पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सक्षम युवक मण्डल द्वारा 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के अवसर पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश और इसके प्रति जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर भाषण व पोस्टर मेकिंग खुली ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्राम पंचायत बाढो-रोहाड़ा के अंतर्गत कोई भी इच्छुक भाग ले सकता है। कोविड के दृष्टिगत यह प्रतियोगिता ऑनलाइन करवाई जायेगी, जिसमें प्रतिभागी विषयवस्तु से सम्बन्धित अपने पोस्टर या भाषण की विडियो व्हाटसएप या फेसबुक के माध्यम से युवक मण्डल के सदस्यों को 24 अप्रैल सांय 5 बजे तक भेजना होगा, जिसे बाद में सक्षम युवक मण्डल के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया जायेगा। सोशल मीडिया में रेंकिंग व अन्य मानकों के आधार पर विजयी प्रतिभागियों को आने वाले समय में किसी मंच से पुरस्कार देकर सम्मानित व प्रोत्साहित भी किया जायेगा। उन्होंने जानकारी दी कि क्षेत्र के युवक व बच्चे इस प्रतियोगिता में अपनी रूचि दिखा रहें हैं।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *