Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

विपत्ति की इस घड़ी में वेतन कटौती के निर्णय का किया स्वागत।

पूरा विश्व इस समय मुश्किलों से जूझ रहा है, जिस से हमारा देश व प्रदेश भी अछूता नहीं है।
पीoटीoएo नियमित शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरीश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आगे आकर अक्सर हमारी मदद की है जिसके लिए हम जीवन पर्यंत आदरणीय जयराम ठाकुर जी व हिमाचल पदेश सरकार के सदैव आभारी रहेंगे।इस विपत्ति की घड़ी में वेतन कटौती का फैसला सराहनीय व सर्वहितकारी है जिसका हम स्वागत करते है।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरीश ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष भी PTA अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक बार 13,11,111 (तेरह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह ) रुपए व फिर 5,55,555 ( पांच लाख पछपन हज़ार पांच सौ पछपन) रुपए दिए ।इस मुश्किल घड़ी में PTA नियमित शिक्षक संघ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश सरकार के साथ खड़ा था , है व सदैव रहेगा।जहां तक बात एक दिन या दो दिन के वेतन कटौती की है हम इसका समर्थन करते है और साथ ही साथ यदि भविष्य में वितीय मदद की आवश्यकता पड़ी तो हम फिर से मदद करने की मंशा रखते है।

प्रदेश अध्यक्ष हरीश ठाकुर , अमित मुखिया , विवेक मेहता ,नरेंद्र शर्मा,प्रताप ठाकुर, सोहन सींगटा, रोशन भारती, शिशुपाल गाजटा ,बॉबी गेधटा, वीरेंद्र ठाकुर, रवी ठाकुर,दिनेश पटियाल,संजीव राजपूत , किरण नेगी,डॉOअमृत लाल ,अशोक गौतम,नीरज राजपूत,विकी ठाकुर,सुभाष भारद्वाज,रमेश ठाकुर,जय लाल जलपैइक,रवी शर्मा,हरिओम ,ललित ठाकुर, माया राम कपूर,देसराज जामटा,अनिल चौहान , संजय ठाकुर, बस्ती राम सिंघटा, राजेश भाटा, राकेश चौहान, बलदेव राणा, डॉO सावित्री,वंदना ठाकुर, मंजुला वर्मा,रत्ना ठाकुर,मीना ठाकुर,सरोज कुमारी, देवेन्द्र ठाकुर ,रविंदर ठाकुर,मुरारी ठाकुर ,कपिल बरसांटा आदि प्रदेश पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान में कहा कि जो मुश्किल समय मे देश के साथ खडा , वो सबसे बड़ा।इसलिए इस मुश्किल घड़ी में सभी प्रदेशवासियों को वितीय मदत के लिए आगे आना चाहिए।
बहुत जल्द करोना हारेगा देश जीतेगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *