चिंतपूर्णी
हिमशिखा न्यूज़
चिंतपूर्णी मंदिर में सोमवार से होम गार्ड संभालेंगे दर्शन पर्ची का मोर्चा जी हां आपको बता दें चिंतपूर्णी दर्शन पर्ची के माध्यम से ही दर्शन होते हैं और इसी दौरान पिछले 1 महीने से चिंतपूर्णी के स्थानीय युवा ही दर्शन पर्ची के ऊपर अपनी सेवाएं दे रहे थे लेकिन अब एसडीएम महोदय ने यह निर्णय लिया है हिमाचल प्रदेश के होमगार्ड की चिंतपूर्णी भवन की नई बिल्डिंग एडीबी बिल्डिंग शंभू बैरियर और एमएससी की पार्किंग में पर्ची की सुविधा मिलेगी यात्रियों को परेशानी ना हो इसलिए इन तीनों जगहों को पर्ची के लिए सही जगह माना गया है