Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

पुलिस ड्रोन से कर रही शिमला की निगरानी, हेल्पलाइन भी जारी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए लगाए कोरोना कर्फ्यू की अवहेलना करने वालों पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की स्मार्ट पुलिस ड्रोन से निगरानी रख रही है। पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से रिज मैदान, मालरोड, सब्जी मंडी और लोअर बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सर्कुलर रोड पर ओल्ड बस स्टैंड और विक्ट्री टनल क्षेत्र में भी यातायात की निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। इस दौरान ड्रोन में लगे कैमरे ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों की तस्वीरें भी खींची जा रही हैं। मंगलवार को शहर के अधिकतर क्षेत्रों में सनाटा पसरा रहा और शहर की सड़कें सुनसान नजर आईं। सड़कों पर सिर्फ आपातकालीन और कर्फ्यू ड्यूटी में लगे वाहन ही आवाजाही करते नजर आए। इसके अलावा शहर के भीतर अलग-अलग क्षेत्रों के नाकों पर पुलिस वाहनों को रोककर, पूछताछ के बाद ही जाने दिया। शहर में निर्धारित समय के बाद दुकानें खुली रखने वालों पर भी पुलिस ड्रोन से नजर रख रही है। एसपी मोहित चावला ने बताया कि शहर में कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने वाले लोगों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कोरोना कर्फ्यू के बीच आम व्यक्ति को कोई परेशानी हो तो वह बेहिचक शिमला पुलिस को कॉल कर सकते हैं। स्मार्ट पुलिस ने एएसपी और डीएसपी रैंक के सात अफसरों को कर्फ्यू अनुपालना अधिकारी नियुक्त किया है। यह रोटेशन में ड्यूटी देंगे।

शहर की जनता के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 8894728004 जारी किया है। आम शहरी इस नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं या कोरोना कर्फ्यू से जुड़ी जानकारी भी ले सकते हैं। अधिकारी शहरभर में चल रहे

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *