जसवां(कोटला बेहड़) ,हिमशिखा न्यूज़
परिवहन एवं उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर द्वारा ग्राम पंचायत कोटला बेहड़ प्रधान सुखविंदर कौर को स्प्रे पंप और सैनिटाइजर बूथ अध्यक्ष राजेंद्र सपहिया व युवा मोर्चा के महामंत्री मनोज कुमार अथवा मनोहर लाल के माध्यम से प्रदान किया गया। जिसके लिए पंचायत और स्थानीय जनता ने मंत्री महोदय का आभार प्रकट करते हुए उनके पूरी तरह स्वस्थ रहने की कामना की है।