Spread the love

देहरा,हिमशिखा न्यूज़ 

देहरा में जल्द मिलेगी एसएआरआई वार्ड की सुविधा मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कोरोना संक्रमितों के लिए हो रही व्यवस्था

कोरोना के संकट काल में देहरा एवं ज्वालामुखी उपमंडल में कोरोना संक्रमितों के लिए गम्भीर श्वास रोग वार्ड (एसएआरआइ) की व्यवस्था की जा रही है। एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की आपातकालीन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए दो दिन पूर्व माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा में गम्भीर श्वास रोग वार्ड (एसएआरआइ) बनाने की घोषण की थी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों की तुरंत पालना करते हुए सीएमओ कांगड़ा डाॅ. गुरदर्शन गुप्ता पिछले कल अस्पताल के निरिक्षण हेतु देहरा पहुंचे। विधायक देहरा होशियार सिंह की उपस्थिति में उन्होंने एसएआरआई वार्ड हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए सभी औपचारिकता पूरी करते हुए तुरंत प्रभाव से व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए।एसडीएम ने बताया कि देहरा एवं ज्वालामुखी उपमंडल क्षेत्रफल के हिसाब से बहुत दूर तक फैले हैं। अतः आपात स्थिति में कोरोना संक्रमितों को यहां से टांडा, धर्मशाला या अन्य कोविड केयर अस्पताल भेजना पड़ता है, जिसमें कई बार घंटो प्रतीक्षा करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद अब संक्रमितों को कोविड केयर अस्पताल भेजने से पूर्व आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा में आक्सीजन देने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वार्ड को तैयार करने हेतु बड़ी तेज गति से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वार्ड में आक्सीजन के साथ अन्य आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था भी कोरोना संक्रमितों के लिए की जाएगी। 20 बेड की क्षमता के साथ तैयार हो रहे इस वार्ड में क्षेत्र के संक्रमितों की देखभाल स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग के डाॅक्टर एवं कर्मचारियों द्वारा मिलकर किया जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन का पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द यहां सभी व्यवस्थाएं जुटा कर इसे क्रियाशील कर दिया जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष खुंडियां में कोविड संक्रमितों के लिए एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही थी। जिसके फलस्वरूप वीरवार से खुंडियां में कोविड संक्रमितों हेतु एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अतिरिक्त रोगियों की सुविधा के लिए ज्वालामुखी एवं डाडासीबा में भी एक-एक एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई है।इस अवसर पर बीएमओ ज्वालामुखी डाॅ. प्रवीण कुमार ने बताया कि आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा में बन रहा यह केंद्र संक्रमितों की आक्सीजन आवश्यकता को पूर्ण करने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि यहां रोगी की स्थिति सामान्य होने के उपरान्त जिला नियंत्रण कक्ष के समन्वय स्थापित करके उसे आगे कोविड केयर अस्पताल भेजा जाएगा। वहीं उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा ने बताया कि आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा में बन रहे एसएआरआई वार्ड के कार्य का वह स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं और जल्द से जल्द इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *