Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

प्रतिमाओं के उपर लाखों खर्च करने की जगह छात्रों की प्रवेश परीक्षाओं फीस माफ करे विश्वविद्यालय प्रशासन — NSUI

अपने आकाओ को खुश करने के लिए विश्वविद्यालय के लाखों रुपयों का ना करे दुरूपयोग – बट्ट

हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय मे लगाई जा रही अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का मुददा तुल पकड़ता जा रहा है | NSUI प्रदेश महासचिव यासीन बट्ट ने जारी प्रेस विज्ञाप्ति मे बताया की प्रदेश मे कोरोना की महामारी मे प्रदेश की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई है, NSUI ने विश्व विद्यालय प्रशासन से माँग की थी की छात्रों की प्रवेश परीक्षाओं की फीस माफ की जाए लेकिन उसके लिए विश्व विद्यालय प्रशासन महामारी मे आर्थिकी का बहाना बना रहा वही लाखों की प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है | बट्ट ने आरोप लगाया की विश्व विद्यालय के बहुत सारे विभागों के पिछले Semester के Practical नही हुए है, पिछले साल (Oct -Nov) मे हुई SET की परीक्षा का परीणाम अभी तक नही आया , कुलपति इन सब समस्याओं की ओर ध्यान देकर छात्रों को इस परेशानी से बहार निकालने के लिए चयन बोर्ड से बात करने चाहिए थी, लेकिन वो आपने आकाओ को खुश करने मे लगे है, जब विश्व विद्यालय की शाखा के समीप (Evening College) पहले ही अटल जी की प्रतिमा लगाई गई है फिर एक ही विश्वविद्यालय मे लाखों का खर्च क्यो, NSUI ने विश्व विद्यालय प्रशासन से इसकी जगह प्रदेश के हजारों छात्रों की प्रवेश परीक्षाओं की फीस को कोरोना महामारी मे माफ करने की फिर से मांग की|

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: