धर्मशाला, हिमशिखा न्यूज़
केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण हेतु धर्मशाला के कचेहरी अड्डा चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौन प्रदर्शन किया इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर और हाथ में सन्देश बैनर लेकर अपना रोष प्रकट किया। बैनरों द्वारा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने की मांग रखी । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक अभिषेक कुमार ने सरकार पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाया और कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय सिर्फ चुनावी मुद्दा बनकर रह गया है। अभिषेक कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार केंद्र विश्वविद्यालय के निर्माण पर कोई रुख नहीं अपना आती है तो 10 नवंबर को जिला के सभी कार्यकर्ता इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे।